जल्द ही चलने लगेंगी पैसेंजर ट्रेनें, सारी तैयारियाँ पूरी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 मार्च 2021

जल्द ही चलने लगेंगी पैसेंजर ट्रेनें, सारी तैयारियाँ पूरी

मधेपुरा: भारतीय रेल ने अब धीरे-धीरे ट्रेनों के परिचालन को सामान्य करने की कवायद तेज कर दी है. कोरोना काल के बाद शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों का किराया अब आम लोगों पर भारी पड़ रहा है, क्योंकि अबतक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन कम चलाई जा रही हैं. जो ट्रेनें अभी चल रही हैं उनका किराया सामान्य से ज्यादा है. रेलवे की ओर से यात्रियों की ये परेशानी अब खत्म करने की कोशिश की जा रही है. 

रेलवे ने सभी एक्‍सप्रेस, मेमू, डेमू और अन्‍य लोकल पैसेंजर ट्रेनों को फिर से पटरी पर लाने के लिए मार्च तक की समय रखी थी. बता दें कि मधेपुरा रेलवे स्टेशन से पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन 5 मार्च से शुरू हो जाएगा. रेलवे ने सहरसा-मधेपुरा-पूर्णिया रेलखंड पर चार जोड़ी पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन शुरू करने की घोषणा की है. मधेपुरा सहित संबंधित स्टेशनों से पैसेंजर गाड़ियों का शुरू होने वाली परिचालन को लेकर समय सारिणी भी जारी कर दिया गया है.

लगभग ग्यारह महीने के लंबे अंतराल के बाद सहरसा-मधेपुरा-पूर्णिया रेलखंड पर पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन शुरू करने की घोषणा से इस इलाके से रोजमर्रा आवाजाही करने वालों सहित आस पास के स्टेशनों तक आने जाने वाले यात्रियों को अब सुलभ आवागमन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. रेल गाड़ियों का परिचालन शुरू होने से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि स्टेशन परिसर में दुकान करने वाले छोटे दुकानदारों को भी रोजी-रोटी की समस्या दूर होगी. 

सहरसा-पूर्णिया वाया मधेपुरा रेलखंड पर पिछले ग्यारह महीने से पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह बंद रहने से इस इलाके के रोजमार्रा रोजगार करने वालों और ड्यूटी पर जाने वाले कर्मियों के अलावा आम लोगों को आर्थिक और शारीरिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा था. इस इलाके के लोगों को 50 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए भी सड़क मार्ग से पांच गुणा अधिक किराया देकर आवाजाही करने की विवशता बनी हुई थी.  
लेकिन 5 मार्च से पैसेंजर गाड़ियों से आवागमन की सुविधा मिलने से लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी. जानकारी हो कि कोराना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण 25 मार्च 2020 से पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन सहरसा-मधेपुरा-पूर्णिया रेलखंड पर पूरी तरह बंद कर दिया गया. नवम्बर महीने के पहले सप्ताह से जानकारी एक्सप्रेस और दूसरे सप्ताह से कोसी एक्सप्रेस का परिचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरू किया गया. 

लेकिन इन दोनों टे्रनों के लिए मधेपुरा स्टेशन पर नर्धिारित समय और स्पेशल ट्रेनों के लिए नर्धिारित किए गए अधिक किराया के कारण यात्रियों को रेल आवागमन का लाभ नहीं मिल पा रहा था.  पैसेंजर गाड़ियों के लिए नर्धिारित किए गए समय:

सहरसा से वाया मधेपुरा पूर्णिया की ओर जाने वाली ट्रेन


ट्रेन सं. सहरसा मधेपुरा पूर्णिया


05224 06.20 06.54 10.00


05226 17.55 18.32 20.45


05240 02.07 02.36 04.45


पूर्णिया से सहरसा वाया मधेपुरा जाने वाली ट्रेन


ट्रेन सं. पूर्णिया मधेपुरा सहरसा


05223 11.00 12.40 13.40


05225 21.45 23.04 23.50


05239 06.00 08.00 08.57


सहरसा से वाया मधेपुरा बरहराकोठी जाने वाली ट्रेन


ट्रेन सं. सहरसा मधेपुरा बरहराकोठी


05230 07.25 08.02 10.00


बरहराकोठी से सहरसा वाया मधेपुरा जाने वाली ट्रेन


ट्रेन सं. बरहराकोठी मधेपुरा सहरसा


05229 17.00 18.41 19.40



पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....


Post Bottom Ad

Pages