1108 दीप जलाकर ने किया भारतीय नववर्ष का स्वागत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 अप्रैल 2021

1108 दीप जलाकर ने किया भारतीय नववर्ष का स्वागत

सिंहेश्वर: सामाजिक संगठन श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन ने भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2078 चैत्र प्रतिपदा बड़े ही धूमधाम से मनाया. मिशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा कि नववर्ष का स्वागत सिंहेश्वर मंदिर शिव गंगा के घाट पर 1108 दीपक जलाकर किया गया. साथ ही रंगोली और भगवा ध्वज से परिसर को सजाया गया. 

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विधायक चंद्रहास चौपाल, प्रखंड प्रमुख चंद्रकला देवी, मिशन के संरक्षक अरविद प्राणसुखका ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ साथ किया. मंत्रो उच्चारण मंदिर के पुजारी लाल बाबा ने किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा नव वर्ष नव सर्जन का संदेश लेकर आता है. कुछ नया हो तभी तो उसे नववर्ष कहते हैं. हमारे संस्कार और संस्कृति कहती है कि हम नई चीज का स्वागत दीप जलाकर करें.  
प्रमुख ने कहा की जीत हर्षोल्लास के साथ दीप प्रज्वलित कर हम लोग नववर्ष मनाएं ऊर्जा का संचार हुआ. उसी प्रकार आशा करते हैं. बिहार स्वस्थ और निरोग रहे. रंगोली बनाने में करुणा सिंह, आरजू कुमारी, छोटू, कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप खंडेलवाल, मुखिया किशोरी प्रसाद सिंह, अनुज कुमार सिंह, सुदेश शर्मा, राजेश कुमार राजू का महत्वपूर्ण योगदान रहा. साथ ही लक्ष्मीनाथ गोसाई के संघ के द्वारा बाबा आरती किया गया. 

इसमें नीलांबर ठाकुर दीपक ठाकुर मौजूद रहे. इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रमोद प्रभाकर, रूद्र प्रताप हिमांशु तबला, राज लक्ष्मी द्वारा सुगम संगीत का शानदार प्रस्तुति किया गया. मौके पर सागर यादव, अनुज सिंह, मनीष आनंद, सागर मल्होत्रा, संजय कुमार सज्जन, शशिभूषण कुमार, आशीष कुमार सत्यर्थी, गौरव कुमार झा, अरविद मिश्रा, अभिषेक साह, संतोष मल्लिक, बसंत यादव, सत्यम कुमार, बमबम कुमार, राजा साह, राजसी कुमारी, कृष्णा कुमारी, सुधीर कुमार मंडल, आनंद कुमार, केशव शर्मा, शोनू कुमार आदि उपस्थित थे. 

(रिपोर्ट:- गणेश कुमार गुप्ता)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages