बैठक में हुआ शोध-पत्रिका के नाम पर विचार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 अप्रैल 2021

बैठक में हुआ शोध-पत्रिका के नाम पर विचार

मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा से आईएसएसएन युक्त शोध पत्रिका के प्रकाशन के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई हेतु गठित समिति की बैठक बुधवार को पूर्वाह्न 11 : 30 बजे से समिति की अध्यक्ष प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आभा सिंह की अध्यक्षता में प्रति कुलपति कार्यालय कक्ष में हुई. अध्यक्ष ने बताया कि इस बैठक में मुख्यतः दस एजेंडे पर विचार किया गया. इसमें सबसे मुख्य एजेंडा शोध-पत्रिका के नाम पर विचार था. 

इस संबंध में सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए. इस क्रम में कई नाम सामने आए हैं. इनमें जर्नल ऑफ बीएनएमयू, बीएनएमयू शोध-संसार, बीएनएमयू जर्नल ऑफ रिसर्च, बीएनएमयू रिसर्च एकेडेमिया, बीएनएमयू रिसर्च, इंटरडीसिप्लनरी रिसर्च जर्नल ऑफ बीएनएमयू, इंटरडीसिप्लनरी रिसर्च जर्नल ऑफ बीएनएमयू, मल्टीडीसिप्लनरी रिसर्च जर्नल ऑफ बीएनएमयू आदि. प्रधान संपादक, संपादक एवं प्रबंध संपादक आदि का नाम प्रस्तावित किया गया है.  
इसे कुलपति के अनुमोदनोपरांत जारी किया जाएगा. संपादक मंडल हेतु सभी विभागाध्यक्षों से संबंधित विषय के विशेषज्ञों के नाम मंगबाए जाएंगे और उनमें से कुछ प्रमुख लोगों का चयन किया जाएगा. परामर्श मंडल का भी चयन किया जाएगा. साथ ही शोध-पत्रिका को आईएसएसएन दिलाने एवं इसे यूजीसी केयर लिस्ट में शामिल कराने पर भी विचार किया गया. इसके अलावा शोध-पत्रिका की सदस्यता, इसके कोष, इसका एक अलग एकाउंट खोलने एवं इसके कार्यालय की व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. 

समिति में इस बात पर आम सहमति बनी कि शोध-पत्रिका की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. इस हेतु त्रैमासिक की बजाय अर्धवार्षिक पत्रिका के प्रकाशन का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही यह पत्रिका मल्टीडिस्पलनरी होगी अर्थात् इसमें सभी संकायों एवं विषयों के शोध पत्रों को स्थान दिया जाएगा. सचिव ने बताया कि सभी एजेंडों पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ है और आवश्यक निर्णय लिए गए हैं.  
समिति शीघ्र ही अपनी अनुशंसा कुलपति प्रोफेसर डॉ. राम किशोर प्रसाद रमण के अनुमोदननार्थ भेजेगी. कुलपति के अनुमोदनोपरांत उनके निदेशानुसार कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा. बैठक में वाणिज्य संकायाध्यक्ष डाॅ. लम्बोदर झा, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. राजकुमार सिंह, अकादमिक निदेशक डाॅ. एम. आई. रहमान एवं समिति के सचिव सह उप कुलसचिव (अकादमिक) डाॅ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages