अब घर बैठे मंगाए किराना सामान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 मई 2021

अब घर बैठे मंगाए किराना सामान

मधेपुरा: लॉकडाउन में अब आप घर बैठे जरूरत का सामान मंगा सकते हैं. एक आर्डर पर आपके दरवाजे पर जरूरी किराना सामान पहुंच जाएगा. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है. सुबह 6 से 10 बजे तक जरूरी सामानों की दुकानें खुल रही है. 

लेकिन भीड़ एवं सामाजिक दूरी बड़ी समस्या है थोड़ी सी लापरवाही पर बीमारी फैलने का खतरा है. ऐसी स्थिति में शहर के एक युवा ने ज़ाम्बो स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तु सेवा शुरू की गई है ताकि यहां के नागरिकों को बेहतर सुविधा के साथ-साथ सामाजिक दूरी को बनाए रखने में कोई परेशानी न हो. 

आवश्यक वस्तु सेवा के लिए जारी किए गए नंबर एवं बेबसाईट  www.zambostore.in  एवं 9613419419 को मोबाइल में सेव कर कोई भी शहरवासी  नंबर पर कॉलकर आर्डर देकर सेवा का लाभ उठा सकते है.


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages