चैंबर की भूमिका को बताया सराहनीय - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 अगस्त 2021

चैंबर की भूमिका को बताया सराहनीय

मुरलीगंज: पिछले दिनो बैद्यनाथ झंवर हत्याकांड के उद्भेन और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स की भूमिका सराहनीय रहा. शनिवार को बिहार झारखंड महेश्वरी महासभा के पदाधिकारीगण मुरलीगंज पहुंचकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यो के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने बैद्यनाथ झंवर हत्याकांड में चैंबर ऑफ कॉमर्स मुरलीगंज की साकारात्मक भूमिका को सराहनीय बताया. 

साथ हीं कहा कि यह मुरलीगंज व्यवसायियो के संघर्ष का परिणाम ही है कि बैजू हत्याकांड में मात्र छः दिनो में पुलिस के द्वारा हत्या का उद्भेन कर अपराधियो को जेल भेजा जा सका. मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष बाबा दिनेश मिश्र कहा कि अपराधियो की गिरफ्तारी होने से ही हमारा दायित्व समाप्त नही हो गया है. बैद्यनाथ झावर के पीड़ित परिजन को मुआवजा सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर हर मंच पर प्रयासरत है.  
मौके पर अखिल भारतीय महेश्वरी महासभा कार्य समिति सदस्य महावीर लड्डा, प्रदेश संगठन महामंत्री आदित्य मुंद्रा, महेश्वरी महासभा अध्यक्ष पटना राकेश लखोटिया, मनोज डागा, चैंबर के सचिव बिनोद बाफना, संयुक्त सचिव सुरज पंसारी, सुरज जयसवाल, विकास आनंद, महावीर तौसनिवाल, राजीव जयसवाल, संजीव कुमार, बजरंग चौधरी, बबलु शर्मा सहित दर्जनो व्यवसायी मौजूद थे. 



पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages