प्रखंड कार्यालय में एनआर कटाने वाले प्रत्याशियों की लगी रहेगी भीड़ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 अक्तूबर 2021

प्रखंड कार्यालय में एनआर कटाने वाले प्रत्याशियों की लगी रहेगी भीड़

मुरलीगंज: प्रखंड में आठवे चरण में होने वाली पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड परिसर मे एनआर (नाजीर रसीद) काटने की प्रक्रिया जारी है. सभी पदो के लिये विभिन्न काउंटर बनाकर एनआर काटा जा रहा हैै. पिछले कुछ दिनो से एनआर कटाने के लिये लोगो की काफी भीड़ लग रही है. वही बुधवार तक 586 लोगों ने एनआर कटवाया हैं. प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडीओ अनिल कुमार के निर्देश पर प्रखंड परिसर में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है. सभी एआरओ के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा एनआर काटे जा रहे हैं.  
छठे दिन तक मुखिया पद के लिए 48, सरपंच पद के लिए 30, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 53, वार्ड सदस्य पद के लिए 357 तथा वार्ड पंच पद के लिए 98 लोगों ने निर्धारित राशि जमा कर नाजीर रसीद कटाया. खासकर वार्ड सदस्य पद के लिए काटे जा रहे एनआर काउंटर पर लोगों की अधिक भीड़ रही. जबकि अन्य पद के लिए बने काउंटर पर काफी कम लोगों को एनआर कटाते देखा गया. वार्ड सदस्य पद के लिए सर्वाधिक 357 लोगों का एनआर कटा है. 
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages