मधेपुरा: मंगलवार की देर शाम जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ. प्रणव प्रताप एवं अंकित कश्यप (यूथ प्रकोष्ट) ने संयुक्त रुप से केक काटकर सादगी से स्थापना दिवस समारोह सदस्यों के साथ मनाया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. प्रणव प्रताप ने कहा कि संगठन आज अपना का 42वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मना रहा है. जिला इकाई का हमेशा ही जनहित में कार्य कर बेहतर प्रदर्शन रहा है. जिलाध्यक्ष (यूथ प्रकोष्ट) सह आयोजन संचालक अंकित कश्यप ने स्थापना दिवस के मौके पर सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े सभी सदस्य जिस तरह जो जोश और ऊर्जा के साथ निरंतर सामाज हित में कार्य करते हैं इसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है.
उन्होंने कहा संगठन लगातार शोषित, पीड़ित, गरीब, लाचार के न्याय के लिए लड़ते रही है. अभी हाल ही हमारे पास तीन केस आया, जिनमे एक दहेज हत्या कांड, परिवारिक प्रतावना जैसे केस शामिल हैं. जिनमे दो केस का निष्पादन कर दिया गया. फिलहाल एक केस न्यायालय में लंबित है. निष्पादन होने के पश्चात् हमलोग प्रेस कॉंफ़्रेंस करेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन रक्तदान के लिए भी लगातार काम कर रही और राष्टीय अध्यक्ष के नेतृत्व में उम्मीद की किरण नाम से अस्पताल का निर्माण सीतामढ़ी में प्रारम्भ हैं. आने समय में सामाज के सहयोग से मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय लोगों की आवाज बनेगी.
मौके पर व्यापार प्रकोष्ट से कुंदन कुमार, ई. आशीष प्रकाश, ई.अमित कुमार, मोनू कुमार सिंह, प्रिंस चौधरी, बंटी कुमार, अमित कुमार, राहुल किशोर, निरंजन कुमार आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....