जनता दरबार में 10 मामलों का त्वरित निष्पादन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 जून 2022

जनता दरबार में 10 मामलों का त्वरित निष्पादन

मधेपुरा: थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार काफी सफल रहा. ज्ञात हो कि प्रत्येक शनिवार को थाना में अंचलाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के बीच जमीन विवाद से संबंधित मामले का निपटारा किया जाता है. शनिवार 4 जून के जनता दरबार में कुल अट्ठारह मामलों की सुनवाई हुई जिसमें से लगभग 10 मामलों का निष्पादन किया गया. शेष मामलों के लिए अगली सुनवाई की तारीख मुकर्रर की गई.

पहला मामला का प्रथम पक्ष रेजा आलम पिता स्वर्गीय मोहम्मद यूनुस वार्ड नंबर 4 तथा द्वितीय पक्ष बद्री मंडल पिता स्वर्गीय विष्णु मंडल सधुआ वार्ड नंबर 2 के बीच जमीन विवाद काफी दिनों से चल रहा था बाद में दोनों पक्ष थाना में आयोजित जनता दरबार में आवेदन दिया और इन दोनों के बीच के मामलों का सुलह हो गया.

दूसरा मामला मधेपुरा शहर के विद्यापुरी मोहल्ला का जनता दरबार में निष्पादन हुआ. इस प्रकार कुल 18 फरियादियों में से 8 फरियादी के मामलों का निष्पादन जनता दरबार में हुआ. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages