झूलनोत्सव के अंतिम दिन स्मिता झा ने दी अपनी प्रस्तुति - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

13 अगस्त 2022

झूलनोत्सव के अंतिम दिन स्मिता झा ने दी अपनी प्रस्तुति

मधेपुरा: जिला मुख्यालय के लक्ष्मीपुर मोहल्ला वार्ड नंबर 17 स्थित लक्ष्मीनारायण ठाकुरबारी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय झूलनोत्सव में तीसरे एवं आखिरी दिन स्मिता झा की टीम में अपनी प्रस्तुति देकर अमिट छाप छोड़ी. जहां देर रात तक एक से बढ़कर एक प्रस्तुति समा बांधे रखा. वहीं सृर्जन दर्पण के बच्चों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. स्मिता झा ने हिंदी, मैथली भजन, गजल की प्रस्तुति देकर लोगों देर रात तक झूमाती रही. उन्होंने लोगों की फरमाइश भी पूरी की. झूलनोत्सव में झांकी, भव्य दरबार की सजावट, प्रसाद तथा महाप्रसाद का मुख्य रूप से समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रम रहा. तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नामचीन कलाकारों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कर लोगों का भरपुर मनोरंजन एवं वातावरण को भक्तिमय बना दिया. 

झूलनोत्सव का नियमित पूजा-अर्चना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से इस परंपरा को बढ़ाने का काम किया है. समिति के संयोजक अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि लक्ष्मीनारायण ठाकुरबाड़ी का इतिहास 150 वर्षों का है। यहां नियमित पूजा पाठ साथ ही मांगलिक कार्यक्रम होते आ रहा है. यह ठाकुरबाड़ी नगर का शक्ति केन्द्र है, जहां श्रदालु अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं. समिति में सभी सदस्य अपनी जवाबदेही के साथ इस महोत्सव को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका देते आ रहे हैं. वहीं तीनों दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन युवा गायक व कोरोना योद्धा सुनीत साना ने किया. 

इस अवसर पर समिति के कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी कौशल किशोर सिन्हा, सुचीन्द्र सिंह, दीपक कुमार, मृत्युंजय सिंह, बैधनाथ कुमार, दुर्गेश कुमार, संजीव कुमार, मनीष कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, किशोर श्रीवास्तव, चंद्रमणी भारती, मुन्ना ठाकुर राजीव कुमार, राजन सिंह, सोनु कुमार, राकेश कुमार, शत्रुघ्न ठाकुर, अरविंद श्रीवास्तव, आदर्श शंकर, सुमन कुमार, नीरज पांडेय, अजय दास, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages