धनतेरस के लिए सजे बाजार, होगा करोड़ों का कारोबार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 अक्तूबर 2022

धनतेरस के लिए सजे बाजार, होगा करोड़ों का कारोबार

मधेपुरा: धनतेरस पर्व को लेकर बाजार सज गए हैं. इस पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. जेवरात, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान, वाहन, कपड़े आदि की इस पर्व पर जमकर खरीदारी होगी. कारोबारियों को भी इस पर्व पर काफी बिक्री की उम्मीद है. शनिवार को धनतेरस पर बर्तनों की खरीद के लिए सबसे अधिक भीड़ उमड़ेगी. शहर में जगह-जगह बर्तनों की दुकानें सजकर तैयार हो चुकी हैं. दुकानदार धनतेरस से बाजार में बूम की उम्मीद जता रहे हैं. शहर में सौ के आसपास जेवर की दुकानें हैं. जिनसे एक करोड़ का कारोबार होने की बात कही जा रही है. महंगाई के बावजूद भी लोग पुरानी परंपराओं को ध्यान में रखते हुए सोना, चांदी और बर्तनों की खरीदारी करते हैं. इसी तरह लोग इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान भी खरीदेंगे. वाहनों की भी खूब बिक्री होगी.

-धनतेरस बर्तन की खरीदारी के लिए सबसे शुभ माना जाता है. महंगाई का थोड़ा बहुत असर बाजार पर रहेगा. फिर भी पचास लाख रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. पंकज कुमार, बर्तन कारोबारी


-हर बार धनतेरस पर भीड़ उमड़ती है. शहर में जेवर की 100 से ज्यादा दुकानें हैं. लोग धनतेरस पर जेवरात खरीदना शुभ मानते हैं इसलिए अच्छे व्यापार की उम्मीद है. चांदी के सिक्कों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. इन्द्रदेव स्वर्णकार, अध्यक्ष सराफा कमेटी, मधेपुरा 


-इस बार किसानों को फसल का सही सही रेट मिला है. इसलिए बाइकों की बुकिंग सही हुई है. धनतेरस पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है. इस बार स्कूटी ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं. नए मॉडल की डिस्कवर बाइक की अधिक बुकिंग हुई है. संतोष भगत, मैनेजर बाइक शोरूम 


-धनतेरस पर लोग इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान खरीदते हैं. शहर में करीब साठ दुकानें है. इनकी अच्छी सेल है. धनतेरस पर इस बार 40 लाख रुपये तक के कारोबार होने की उम्मीद है. रामचन्द्र राज खंडेलवाल, इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी


-लोगों को मिठाई के प्रति रुझान कम हुआ है. इसलिए लोग चॉकलेट व गिफ्ट पैक की खरीदारी करते हैं. पिछले साल कोरोना के चलते कारोबार मंदा रहा था. इस बार अच्छी उम्मीद है. अमित कुमार, चाकलेट कारोबारी


-कोलकाता व लखनऊ के लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा इस बार आई है. धनतेरस से पूजन सामग्री की खरीदारी होती है. धनतेरस पर लोग लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा ले जाते हैं. धनतेरस पर अच्छा कारोबार होगा. मनोज कुमार, मूर्ति विक्रेता


- इस बार बंदरवान, तरह तरह की डिजाइन की पेंटिंग व रंगोली आदि काफी अच्छी आई है, जो लोगों को पसंद आ रही है. धनतेरस से बाजार में तेजी आने की उम्मीद है. इस बार कारोबार की उम्मीद लगी है. विनीत कुमार, सजावटी सामान विक्रेता

(रिपोर्ट:- सुनीत साना)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages