जदयू का स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह अभियान शुरू - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 जनवरी 2022

जदयू का स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह अभियान शुरू

मधेपुरा: जदयू का स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह अभियान शुरू हो गया है. 31 जनवरी तक चलेगा अभियान चलेगा. इस दौरान पार्टी के कोष में अपने शक्ति के अनुरूप समर्थक सहयोग दे सकेंगे. पार्टी के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी ने अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अभियान को अपार सफलता मिलेगी.  जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान का शुभारंभ किया, जहां बड़ी संख्या में दल के साथियों, शुभचिन्तकों एवं समर्थकों ने उन्हें अपने-अपने योगदान का चेक सौंपा.  
श्रीमती देवी ने कहा कि पूरे बिहार में दल के साथियों, शुभचिन्तकों एवं समर्थको ने इस अभियान को लेकर जो उत्साह दिखाया है, उससे मैं अभिभूत हूं. हम सबके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू ने न्याय के साथ विकास को संभव करके दिखाया है. हमारे नेता ने बिहार का पुराना गौरव लौटाया है. जदयू के सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है, वे अपने नेता और अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान करें. पार्टी के विस्तार एवं मजबूती प्रदान करने के लिए जरूरी है कि पार्टी आर्थिक रूप से भी मजबूत हो. हमें जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाना है. इन लक्ष्यों को ध्यान में रखकर हमने वरिष्ठ नेताओं एवं समर्पित साथियों को विशेष प्रभार दिया है. हमें पूर्ण विश्वास है कि इस अभियान को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी. 

मौके पर अवसर डॉ अमरदीप कुमार, डॉ. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, मनीष सर्राफ, डॉ. सत्यजीत यादव, कोषाअध्यक्ष अशोक चौधरी, मुख्य प्रवक्ता आशीष यादव, सुधीर भगत, नरेश पासवान, डॉ नीरज कुमार, डॉ हिमांशु कुमार, मिथिलेश यादव, डॉ धर्मेंद्र राम, युगल पटेल सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages