सिंहेश्वर महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 फ़रवरी 2023

सिंहेश्वर महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

सिंहेश्वर: महोत्सव के अवसर पर मवेशी हाट में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक यशस्वी कुमारी, आईसीडीएस डीपीओ रश्मि कुमारी एवं सिंहेश्वर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से किया. यशस्वी ने कहा कि खेल से सच्चे मानव का निर्माण होता है. डीपीओ ने कहा कि खेल से अनुशासन, सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बढ़ता है. थानाध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ मेले में ही नहीं बल्कि लगातार इस प्रकार का खेल समाजहित में होते रहना चाहिए. इससे युवाओं को दिशा-दशा मिलती है. जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि कबड्डी के बालिका वर्ग में 33 अंकों के साथ मधेपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, सिंहेश्वर की टीम 14 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही. 

बालक वर्ग में सिंहेश्वर ने 38 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि होली क्राॅस की टीम 24 अंकों के साथ उपविजेता रही. विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा चंदन कुमार, समाजसेवी डा. भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, मो. शौकत अली व ध्यानी यादव ने संयुक्त रूप से कप और जर्सी प्रदान किया. निर्णायक की भूमिका में जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, गौरी शंकर कुमार, नीरज कुमार, बबली कुमारी, सुनीता कुमारी व अशोक कुमार थे. 
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार) 

Post Bottom Ad

Pages